9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : हत्यारे पति को पुलिस ने महज चार घंटे में कर लिया गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के कुशलटोल बिस्कुट फैक्ट्री के समीप मंगलवार की रात लगभग आठ बजे अपनी ही सास के सामने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर पति फरार हो गया.

वीरपुर. थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के कुशलटोल बिस्कुट फैक्ट्री के समीप मंगलवार की रात लगभग आठ बजे अपनी ही सास के सामने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर पति फरार हो गया. घटनास्थल पर ही उक्त महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की मां सुखनी देवी द्वारा शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण जूटे हत्यारा पति भाग निकला. मृतक की पहचान भवानंदपुर मोची टोला निवासी स्व दुख्खन मोची की बाइस वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में किया गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे अन्दर हत्यारा पति रमेश मोची को तेघरा थाने के मधुरापुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका चमचम एवं हत्यारा पति रमेश मोची दोनो का लगभग तीन वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुआ था. जान पहचान जो धीरे धीरे प्रेम विवाह में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार चालाक रमेश मोची द्वरा झांसा देकर मृतक लड़की यह बताया गया कि मैं अविवाहित हूं, जबकि उसे पत्नी एवं तीन बच्चे भी हैं. मृतका रमेश के झुठी प्रेम के माया जाल में फंस कर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. शादी के बाद दोनों परदेश में जाकर रहने लगा.इसी दौरान लड़की ने एक बच्चे को भी जन्म भी दिया. जो एक वर्ष का है. दोनो पक्षों में सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुआ लेकिन बात नहीं बन पायी. संभवतः दोनों में बढे खटांस के बाद लड़की अपनी नानी के घर भवानंदपुर में बिगत छह माह से रह रही थी.जहां इसके पिताजी स्व दुखन मोची अपने ससुराल भवानंदपुर में बस गये थे. संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने अपना पायल पति सें मांगा था. पति ने मोबाइल से मृतक को बताया कि हम कुशलटोल के समीप पायल लेकर आये है. अपना पायल ले जाओ. मृतका अपनी मां के साथ पायल लेने ज्योंहि बताये जगह पर पहुंची त्योंहि पति ने पायल के बहने हथियार निकाला एवं उसे कसकर पकड़ कर अपनी मां के सामने ही पुत्री की हत्या कर दी. इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें