बछवाड़ा. बाढ़ राहत से सम्बंधित पोर्टल खुलते ही पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में अफरा तफरी मच गया. जिस कारण पूरी रात अंचल कार्यालय खुली रही और लगभग सतरह सौ लाभुकों का नाम बाढ़ राहत में जोड़ा गया. बताते चलें कि दियारे के पांच पंचायत में बाढ़ के उपरांत बाढ़ राहत सूची में लाभुकों का नाम छुट गया था. जिसके बाद दियारे के लाभुकों के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा पहुंचकर बाढ़ राहत सूची में छुटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ने का आश्वासन दिया गया था. बुधवार की शाम अनाचक जानकारी प्राप्त होते ही बछवाड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने अंचलाधिकारी को पोर्टल खुलने की जानकारी दी. सीओ ने अनभिज्ञता जाहिर किया तो सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए जिलाधिकारी से बात कर पूरी जानकारी प्राप्त किया. वरीय पदाधिकारी ने निर्देश पर अंचलाधिकारी ने आनन फानन में रात में ही अंचल कार्यालय पहुंचा, और संबधित पंचायत के मुखिया व् वार्ड सदस्य समेत डाटा आपरेटर को सूचना देकर अंचल कार्यालय बुलाया. जिस कारण रात भर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय खोलने व अधिक से अधिक छुटे हुए लाभुकों का नाम बाढ़ राहत सूची में जोड़ने काम शुरू किया. वही अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने दस डाटा ऑपरेटर के साथ पुरी रात अंचल कार्यालय खोलकर छुटे हुए बाढ़ पीड़ितों का नाम बाढ़ राहत पोर्टल पर जोड़ते रहे. वही अंचलाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार की शाम सात बजे अंचल कार्यालय पहुंचकर दियारे पांच पंचायत के मुखिया व मुखिया के माध्यम से वार्ड सदस्य को जानकारी दी और अनुश्रवण समिति के द्वारा छुटे बाढ़ पीड़ितों का लगभग 1700 सौ से अधिक लोगों का नाम पोर्टल पर जोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है