Begusarai News : वार्ड-20 में रतनपुर महानंद सिंह चौक से हेमरा चौक की सड़क का नाम हुआ रतन सिंह पथ
Begusarai News : नगर निगम बेगूसराय के द्वारा रविवार को महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में रतनपुर के वार्ड संख्या-20 एवं 21 में स्थित दो पथों के नामकरण का अनावरण केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया.
बेगूसराय. नगर निगम बेगूसराय के द्वारा रविवार को महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में रतनपुर के वार्ड संख्या-20 एवं 21 में स्थित दो पथों के नामकरण का अनावरण केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया. वार्ड संख्या-20 में रतनपुर महानंद सिंह चौक से हेमरा चौक की सड़क रतन सिंह पथ व वार्ड संख्या-21 में फंडामेटल के सामने से रतनपुर गांव जाने वाली सड़क स्वतंत्रता सेनानी पथ के नाम से जाना जायेगा. इसका अनावरण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि आज के दौर में हम सभी यह भूल चुके हैं कि हमारे पूर्वज कौन थे और उनकी कीर्ति क्या थी, परंतु रतनपुर के सुपुत्र संजय कुमार सिंह के प्रयास से पथों का नामकरण कर उनकी कीर्तियों को याद रखने का कार्य सराहनीय है. महापौर ने बताया कि आगे भी हम शहर के अन्य पथों का नामकरण स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पूर्वज के नाम पर करने का प्रयास करेंगे ताकि वहां निवासित लोग उनकी कीर्तियों को याद कर सके. उन्होंने इसके लिए नगर निगम के सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के स्वागत भाषण में पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि हमलोगों के पूर्वज 18 अगस्त 1785 को काशी से इस जगह आये थे. उस समय हमारा देश गुलाम था, जिसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. आज उनकी 16वीं पीढ़ी यहां रहती है, जिनमें सें बहुत सारे उनके संतानों ने अपना यश एवं कीर्ति के कारण अपना परचम लहराया. उनमें से ही एक हमारे पूर्वज छट्ठू सिंह ने देश की आजादी के लिए लड़े और अपनी शहादत दी.वे कई बार जेल गए एवं यातनाएं सही. उक्त कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के मंत्री के द्वारा रतनपुर के 16 स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों को सम्मानित किया गया. जिनमें स्वतंत्रता सेनानी के परिजन गणेश सिंह, आलोक, रामलगन सिंह, राम भरोस सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, अमित कुमार, कन्हैया, शैलेश कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, देवनंदन सिंह, सुमन कुमार, अनिल सिंह, रंजन शर्मा, रामकिशोर सिंह सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रंजन कुमार, शिक्षक अर्जुन सिंह, दिनेश, गौरी सिंह, बिरजु सिंह, गंगाराम सिंह, मोहन कुमार, राम उदगार सिंह, नरेश सिंह, चन्द्रदेव सिंह एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. उक्त कार्यक्रम रामोतार कम्पलेक्स में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रंधीर कुमार ने किया. कार्यक्रम में उप महापौर अनिता देवी, वार्ड संख्या-17 के पार्षद वशिष्ठ शर्मा, वार्ड संख्या-20 के पार्षद ललन राज, वार्ड संख्या-21 की पार्षद पूजा कुमारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है