बेगूसराय. मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना जिला मुख्यालय के लोहियानगर और सिंघौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मोहल्ले की है. मृतक की पहचान बाघी निवासी स्व. रामोतार महतो के पुत्र विद्यानंद महतो (63) के रूप में की गयी है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद एक ओर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, तो परिजनों में कोहराम मच गया.
शिक्षिका पत्नी की छुट्टी का आवेदन देकर स्कूल से लौट रहे थे विद्यानंद महतो
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विद्यानंद महतो की पत्नी जानकी देवी नागदह स्कूल में शिक्षिका है. मंगलवार को वह किसी काम से अचानक बाहर गयी थी. इसका आवेदन पहुंचाने के लिए विद्यानंद महतो बाइक से स्कूल गये थे. स्कूल से लौटते ही करीब 9:40 बजे शांतिशाह चौक के पश्चिम हंस सेवा सदन के समीप दो बाइक पर सवार बदमाशों ने रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसमें सिर, छाती और कमर सहित चार जगहों पर गोली लगने से विद्यानंद गिर गये. इसके बाद बदमाश शांति शाह चौक पर आये और यहां दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए पचंबा की ओर भाग निकले. इधर, गोली की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और विद्यानंद महतो को उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.बदमाशों के भागने वाले रास्ते की ओर तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल के कुछ दूर पहले से लेकर बदमाशों के भागने वाले रास्ते की ओर तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. घटना के कारणों का खुलासा स्पष्ट रूप से नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि विद्यानंद महतो खेती किसानी करने के साथ-साथ जमीन ब्रोकर का भी काम करते थे.लोहियानगर व सिंघौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मुहल्ले शांतिशाह चौक के पास की घटना
एक जमीन को लेकर करीब दो महीने से किसी का साथ उनका झगड़ा-झंझट चल रहा था. इसी को लेकर आज दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के दो पुत्र हैं, जिसमें से एक विशाल कुमार में छपरा एसपी के ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. एसपी मनीष ने बताया कि बाघी मोहल्ले के रहने वाले विद्यानंद महतो की लोहियानगर और सिंघौल थाना के बॉर्डर इलाके में गोली मार कर हत्या की गयी है. घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही. उनके परिजनों से विशेष जानकारी ली जा रही है. बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. अभी तक एक बाइक की बात सामने आयी है, जांच में विशेष खुलासा होगा.
सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद : माले
बेगूसराय. भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा है कि जिले में अपराध चरम सीमा पार कर चुका है. अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. इसलिए हर रोज कहीं ना कहीं बेखौफ अपराधी हत्या,लूट,बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि साहेबपुरकमाल में नाबालिग किशोरी संग बलात्कार व हत्या की घटना ने जिले का रूह कंपा दिया तो वहीं नगदह में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या ने सनसनी फैला दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की पब्लिक से दूरी और अपराधियों से नजदीकी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं महीने में कम से कम एक बार पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित करने की मांग किया है. जिसमें राजनीतिक दलों के नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो. उन्होंने दो मार्च को भाकपा माले द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित महाजुटान में बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है