Begusarai News : राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में समस्तीपुर के पटोरी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान बरौनी की टीम

Begusarai News : बरौनी एपीएसएम काॅलेज में शुक्रवार को सात दिवसीय स्व राज कुमार चौधरी मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान बरौनी (बेगूसराय) एवं समस्तीपुर पटोरी के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:59 PM

बरौनी. बरौनी एपीएसएम काॅलेज में शुक्रवार को सात दिवसीय स्व राज कुमार चौधरी मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान बरौनी (बेगूसराय) एवं समस्तीपुर पटोरी के बीच खेला गया. क्वार्टर फाइनल मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी शंभू थापा, मो अकबर, राम कुमार चौधरी, उत्तम कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, श्रीदेव सिंह, राजेश मार्शल, दीपक कुमार चौधरी, राम मिश्र, बहादुर मिश्र एवं समाजसेवी फुल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच बरौनी एवं पटोरी के बीच खेला गया.

एपीएसएम कॉलेज खेल ग्राउंड पर उमड़े खेलप्रेमी

मेजबान टीम का खेल देखने सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी एपीएसएम कॉलेज खेल ग्राउंड पर हौंसला अफजाई करते देखे गये. रोमांचक पुल बी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में समस्तीपुर पटोरी टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 मो जाहीद ने मैच के 39 वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके बढ़त दिलाया और मैच को रोमांच से भर दिया. हाफ के बाद मेजबान बरौनी टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 डाॅनी ने खेल के 63 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया. और मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया. जिसके बाद मेजबान बरौनी टीम के जर्सी नंबर 08 सुमन कुमार ने अपनी टीम के लिए मैच के आखिरी समय 79 वें मिनट जर्सी नंबर 08 सुमन कुमार ने एक गोल करके बरौनी की टीम को 2-1 से बढ़त दिलाया और मेजबान बरौनी की टीम ने समस्तीपुर पटोरी को 2-1 से पराजित कर अपने टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पूरे खेल में बरौनी टीम के गोलकीपर ने शानदार खेल का किया प्रदर्शन

हलांकि पूरे खेल में बरौनी टीम के गोलकीपर अली जोहर छोटू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही बरौनी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. बताते चलें कि कल 18 जनवरी शनिवार को सिवान और धनबाद के बीच खेला जाएगा. पूरे मैच में मुख्य निर्णायक के रूप में एचओआर चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बब्लू, अन्य निर्णायक के रूप में संजीव कुमार मुन्ना, मनीष कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, मो दानिश, उद्घोषक के रूप में रूपेश कुमार, निरंजन कुमार बौआ एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्याम मिलन का योगदान महत्वपूर्ण रहा.

मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए थी चिकित्सा सुविधा

मैच के दौरान खिलाड़ी की चिकित्सा सुविधा को चिकित्सक एवं एंबुलेंस मौजूद थी. वहीं आयोजन समिति मुख्य सदस्य सह समाजसेवी फुल कुमार चौधरी ने कहा कि शानदार खेल में दर्शकों का सहयोग अभूतपूर्व है. जो आयोजन समिति की सफलता है. मौके पर वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्यामल घोष, राम मिलन राय, राम बच्चन, दुर्गेश कुमार, गोपाल चौधरी, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, जय कुमार मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version