Begusarai News : अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पीजी एथलेटिक्स दरभंगा की टीम

Begusarai News : एपीएसएम कॉलेज बरौनी में आयोजित पांच दिवसीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) 2024 - 25 के फाइनल मैच में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी को दो विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:17 PM
an image

बरौनी. एपीएसएम कॉलेज बरौनी में आयोजित पांच दिवसीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) 2024 – 25 के फाइनल मैच में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी को दो विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एपीएसएम कॉलेज बरौनी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन बनाये. जवाब में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने निर्धारित खेल के सभी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर विजेता बनी. राहुल रमन को फाइनल का मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं मेन ऑफ़ द सीरिज मोनू कुमार (एपीएसएम कॉलेज बरौनी) को चुना गया. मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ. विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह डीन मानवीकी प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं जीडी कॉलेज बेगूसराय के प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो अवधेश कुमार व विश्वविद्यालय खेल विभाग की ओर से मनीष कुमार आदि विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों ने खेल भावना, अनुशासन और जीवन में खेल के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आयोजन समिति के सचिव एवं महाविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे. विभिन्न अतिथियों द्वारा खिलाडियों, विशेषज्ञ व चयनकर्ताओं का स्वागत किया गया. साथ ही खिलाडियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version