साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर गांव के समीप दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के बाढ़ का पानी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी जिसकी पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी शशि यादव के 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार द्वारा स्थानीय गोताखोर को भेजकर खोजबीन अभियान शुरू करवाया गया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. परिजनों के अनुसार आश्विन मास की पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार की सुबह को अमन अपनी मां के साथ घर के समीप स्थित एनएच 333 बी सड़क से पूरब गंगा नदी में स्नान करने गया था जहां अमन गंगा नदी में तैरने लगा और तैरने के दौरान ही अमन अचानक अत्यधिक गहराई में पहुंचकर नियंत्रण खो दिया पानी में डूबने लगा. अमन को पानी में डूबते देख उसकी मां उसे बचाने के लिये शोर मचाने लगी जबतक आसपास मौजूद लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और उसे बचाने के लिये नदी में कूदे, तबतक अमन नदी की गहराई में डूब गया. मौके पर मौजूद माँ के आंखों के सामने पुत्र की डूबने से हुई मौत ने माँ को झखझोर कर रख दिया. परिजनों ने बताया कि अमन 3 भाईयों में सबसे बड़ा था और दसवीं वर्ग का छात्र था. ज्येष्ठ पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है