14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का पारा 43 डिग्री के पार, गर्मी व लू से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

लगभग एक सप्ताह से भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं. प्रचंड गर्मी का अपना तेवर शनिवार को भी नीचे नही उतरा.

बेगूसराय. लगभग एक सप्ताह से भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं. प्रचंड गर्मी का अपना तेवर शनिवार को भी नीचे नही उतरा. प्रचंड धूप सिर तपा देनी वाली गरमी से लोग हलकान रहे, तो वहीं बिजली विभाग की कार्यशैली के कारण इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती से भी लोग परेशान है. शहर से लेकर गांव तक लोग बिजली कट से लोग परेशान है. विभागीय उदासीनता का खामियाजा गरमी में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को जिला का तापमान लगभग 43 डिग्री सेल्सियस रहा.परंतु उमस भरी गर्मी इतनी अधिक थी कि तापमान 45 डिग्री का एहसास करा रहा था.शनिवार को भी दिन निकलते ही धूप का असर दिखने लगा. दोपहर तक भीषण गर्मी और 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चली.कड़क धूप व गरम हवा ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया.चिलचिलाती धूप होने से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा.दोपहर के समय शहर के बाजारों में रौनक गायब रही. दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते रहे.गर्मी के कारण युवा और महिलाएं भी मुंह पर कपड़ा ढक कर निकली.मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक फिलहाल गरमी से राहत मिलना संभव ही नही है.पिछले वर्ष की तुलना में गरमी ने रिकार्ड बनाया है.जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर डॉक्टर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.खासकर कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओ, श्रमिक आदि लू से शीघ्र प्रभावित हो सकते है इन्हे प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक गर्मी से बचाने हेतु छायादार ठंडे स्थान पर रहना चाहिए. भीषण गर्मी के मौसम में कभी मध्य रात्रि में तो कभी दोपहर में तो कभी शाम लगातार एक से दो घंटे तक बिजली काट दी जाती है.जिससे शहर के लोग काफी परेशान है.शुक्रवार की मध्य रात्रि में भी दो घंटे से अधिक समय तक बिजली कटी थी.जिन लोगों के पास इनवर्टर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नही हैं.वैसे परिवार रात भर भीषण गरमी में नींद नही ले पाये.हाथ पंखा के सहारे गर्मी से बचाव करते रहे.भाकपा माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नही होगी तो जिला प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ चरणवद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें