24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का तापमान 43 डिग्री पार, तेज हवा चलने से सूख रहे लोगों के हलक

रविवार को भी पूरा जिला दहकते धूप व हिटवेब की चपेट में रहा. पूरे जिले में कड़क धूप और लू का कहर बरपाना जारी है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रही. पछुआ हवा 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही

बेगूसराय. रविवार को भी पूरा जिला दहकते धूप व हिटवेब की चपेट में रहा. पूरे जिले में कड़क धूप और लू का कहर बरपाना जारी है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रही. पछुआ हवा 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही. जिसके कारण रविवार को भी लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल रहा.लोग 10 बजे पूर्वाहन से लेकर अपराह्न 4 बजे थक अपने घरों में सिमटे रहे.अति आवश्यक कार्य के कारण ही लोग दोपहर में निकले थे.गरमी का असर मनुष्य ही नहीं,पशु पक्षी जैसे जीव-जंतु पर प्रतिकूल असर पड़ा है. अस्पतालों एवं निजी क्लिनिकों में लू के मरीजों की संख्या बढ रही है.हलांकि इलाज से लोग ठीक भी हो रहें हैं.शहर के बाजारों में गरमी के कारण भीड़ नही जुट रही है.राहगीर लोग प्यास बुझाने तथा उर्जा के लिए जूस का सेवन करते नजर आये.आइसक्रीम से लेकर फालूदा की दुकानों पर शाम को भीड़ लगी रहती है.मौसम विभाग के अनुसार अभी पांच दिनों तक तापमान में बहुत ज्यादा कमी आने की कोई संकेत नही है.लू व तापघात से बचने के लिए लोगों के द्वारा हर जरुरी उपाय अपनाने की सलाह लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही है. लू व तापघात से प्रायः कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओ, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते है इन्हे प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक गर्मी से बचाने हेतु छायादार ठंडे स्थान पर रखने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें