Begusarai News : साहेबपुरकमाल में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन वर्षीया बच्ची की मौत

Begusarai News : थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर वार्ड 7 निवासी राजा यादव की तीन वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी की बाढ़ के पानी मे डूब जाने से मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:13 PM
an image

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर वार्ड 7 निवासी राजा यादव की तीन वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी की बाढ़ के पानी मे डूब जाने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि श्रीनगर गांव में बाढ़ का पानी फैला है. रोशनी कुमारी शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे घर के समीप खेल रही थी, तभी अचानक बाढ़ के पानी मे लुढ़क गई और डूब गई. घर के लोगों ने जब बच्ची को नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दिया. बाद में पता चला कि बच्ची पानी में लुढक गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके डूबने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुखद हादसे के लिए सांत्वना दिया. घटना के कुछ देर बाद ही ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. ज्ञात हाे कि गंगा के रौद्र रूप को लेकर इलाके का अधिकांश भाग जलमग्न हो गया है. लोगाें का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. नतीजा है कि छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परिवार के लोग हमेशा सहमे रहते हैं कि कब कौन की घटना घट जाए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका को लेकर इलाके के लोग रतजग्गा करने को मजबूर हैं. गंगा नदी के जलस्तर में अगर इसी तरह से वृद्धी जारी रहा तो इलाके के लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है. सबसे अधिक परेशानी बाढ़ग्रस्त इलाके में बीमार मरीजों को लेकर है. अगर गंभीर रूप से कोई मरीज बीमार है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाना भी ऐसे समय में कठिन काम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version