बीहट. सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है. कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह अनवरत चलना,इसका संरक्षण व संवर्द्धन करना हम सबका दायित्व है. उक्त बातें बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने गुरुवार को सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा. उन्होंने कहा सिमरिया की धरती ऐतिहासिक धरती है जिसने राष्ट्रकवि दिनकर को पैदा किया.उन्होंने कल्पवास मेला में जिला प्रशासन की व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट करते हुए कहा हमसब का दायित्व है कि कल्पवास मेला को व्यवस्थित और सफल बनाने में अपना सहयोग दें.बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने कहा सिमरिया जिला ही नहीं बिहार का गौरव है. जनभागीदारी के साथ शासन-प्रशासन सेवाभाव से कल्पवासियों के साथ खड़ी है.सिमरिया को सजाने-संवारने का काम बिहार और केन्द्र की सरकार मिल कर कर रही है.बाहर से आनेवाले लोगों को कल्पवास के दौरान कोई असुविधा न हो,इसका ध्यान जिला प्रशासन को रखने की जरूरत है.वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने कहा मिथिलांचल की धरती सिमरिया वर्षों से आस्था का केन्द्र रहा है और आज भी इसकी महत्ता परिलक्षित है.हमारे यहां अतिथि देवो भव: की परंपरा रही है,उसके अनुरूप यहां आने वाले साधु-संतों और कल्पवासियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा सिमरिया का सर्वांगीण विकास से यहां की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी.कार्यक्रम के पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम का संचालन वरीय समाहर्ता आर्या राज ने किया.वहीं कल्पवास मेला के उद्घाटन के मौके पर खालसा जनसेवा समिति के साधु-संतों की उपस्थिति नहीं देखी गयी. राजकीय कल्पवास मेला के उद्घाटन अवसर पर एसपी मनीष,एडीएम राजेश कुमार सिंह,सदर एसडीओ राजीव कुमार,सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार,एसडीपीओ-2 भास्कर रंजन,डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप,बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सूरजकांत,मुख्य पार्षद बबीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर,बरौनी सीएचसी प्रभारी डा संतोष कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे. :
अतिथियों ने किया कल्पवास मेला क्षेत्र का मुआयना :
इस मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता,विधायक कुंदन कुमार द्वारा बेगूसराय डीएम-एसपी सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गंगा आरती स्थल और कल्पवास मेला क्षेत्र का भ्रमण किया.इस दौरान कल्पवासियों ने शौचालय और अब तक कुटिया में बिजली के नहीं आने सहित अन्य कई समस्याओं से रूबरू कराया.जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है