10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटक की भव्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित शम्भू साह स्मृति रंग-उमंग कार्यशाला शुक्रवार की शाम मध्य विद्यालय अमरपुर के परिसर में सम्पन्न हुआ.

बीहट. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित शम्भू साह स्मृति रंग-उमंग कार्यशाला शुक्रवार की शाम मध्य विद्यालय अमरपुर के परिसर में सम्पन्न हुआ. प्रशिक्षु बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक और फाइन आर्ट्स की भव्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. बताते चलें कि बरौनी प्रखंड के अमरपुर में पहली बार आयोजित कार्यशाला के उपरांत छोटे-छोटे बच्चों की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,डांडिया,जट-जटिन,लावणी नृत्य की प्रस्तुति दर्शकों को सोचने-समझने के मजबूर कर दिया. प्रतिभागी सिमरन,स्वीटी, फैन्सी,मनीषा,सोनाली,संस्कृता,अमिता,प्रिया,श्रेष्ठा, सोनम ने लोगों का दिल जीत लिया.बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति छोटी सी प्यारी सी,नन्ही सी आई कोई परी,बम बम भोले मस्ती में डोले, चक धूम धूम में प्राची शर्मा,स्तुति,अदिति,आंचल,अविनी सहित अन्य नृत्यों में बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.जबकि नाटक सृष्टि और विनाश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने ग्रामीणों को अपना संदेश दिया कि पेड़ लगाने व उसके संरक्षण के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है. खासकर के नाटक में रमण,नैन्सी,रजनीश मोहित,शिवम ने शानदार अभिनय किया. वहीं ललित कला में जानवी,आंचल,अर्चना,माही,सोनाली की कलाकृतियां सबके मन को भाती रही. जबकि गीत- संगीत में नैन्सी,ज्योति,संध्या,आशिकी,अभिलाषा, आरुषि वर्मा ने अपनी गायिकी से सबका दिल जीत लिया.इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर एसबीएसएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अवधेश कुमार सिंह, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय, समाजसेवी सत्यदेव राय, बिंदु चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रेमलता देवी, विद्यालय प्रधान शिव शंकर प्रसाद द्वारा किया गया. वहीं इस अवसर पर रंग कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं कुल 22 प्रशिक्षकों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. संस्था सचिव गणेश गौरव ने अतिथियों का स्वागत किया,धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रामु कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें