Begusarai News : एमआरजेडी कॉलेज की घटना के बाद बेगूसराय पहुंचे कुलपति, जांच के लिए टीम गठित
Begusarai News : एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में परीक्षा के दौरान हंगामा व मारपीट की घटना के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.
बेगूसराय. एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में परीक्षा के दौरान हंगामा व मारपीट की घटना के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, भाजपा नेता अमरेंद्र अमर समेत सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर विभिन्न छात्र संगठनों, भाकपा माले ने घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट मामले में एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर के प्राचार्य समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि घायल के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में कॉलेज के प्राचार्य अमित के द्वारा नगर थाना में स्नातक सत्र 2023-24 द्वतीय सेमेस्टर परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्व के द्वारा केंद्र पर हंगामा,तोड़फोड़, परीक्षा कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस गहन अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है