Begusarai News : बांस-बल्ला लगाकर विद्यालय जाने का रास्ता किया बंद, छात्र-छात्राएं नहीं पहुंचे स्कूल
Begusarai News : गढ़पुरा पंचायत के एनपीएस वार्ड चार धरमपुर जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग किये जाने से विद्यालय जाने का गुरुवार से अवरुद्ध हो गया है.
गढ़पुरा. गढ़पुरा पंचायत के एनपीएस वार्ड चार धरमपुर जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग किये जाने से विद्यालय जाने का गुरुवार से अवरुद्ध हो गया है. मालूम हो कि सर्व प्रथम भूमि दाता परिवार के प्रमोद यादव के द्वारा विद्यालय परिसर को अपना भूमि बातकर उसे ट्रैक्टर से जोतकर उसमें घास लगा दिया गया एवं उसको बांस बल्ला से घेर दिया गया. इसके बाद बगल के रवि यादव, आशा देवी, मंजू देवी, मनोरमा देवी के द्वारा अपने घर के समीप विद्यालय जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया. उसके बाद तीसरी जगह पर महेंद्र यादव के द्वारा भी अपने घर के समीप रास्ते पर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया. इसके कारण गुरुवार को विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा. विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका अन्य दरवाजे पर बाइक लगाकर खेत खलिहान होते किसी तरह विद्यालय पहुंचे. विद्यालय प्रधान अमिता कुमारी ने बताया कि रास्ते पर बैरिकेडिंग होने से महज बीस से बच्चे ही विद्यालय पहुंच पाए. उन्होंने बताया कि रास्ता अवरूद्ध होने की सूचना हमने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया है. इधर भूमि दाता परिवार के विनोद कुमार विमलेंदु ने बताया कि हम अपने निजी जमीन को जोतकर उसमें घास लगाए थे और बगल से विद्यालय जाने के लिए लगभग 10 फीट रास्ता छोड़ा था जबकि रवि यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि मेरे भूमि पर बैरिकेडिंग किया गया है. जिसके बाद हमने अपने घर के सामने पूरी तरह से रास्ता बंद कर दिया. मामले की जानकारी पर पंचायत समिति सदस्य चेतन विप्लव, समाज सेवी शशि भूषण कुमार विद्यालय परिसर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने भूमि की पैमाइश करवाने का आग्रह किया. भूमि की मापी होने तक लोगों से बांस बल्ले हटाने का आग्रह किया गया लेकिन एक पक्ष के द्वारा मापी से साफ इनकार कर दिया गया. इसके कारण समाचार प्रेषण तक विद्यालय का रास्ता बांस बल्ला से घिरा हुआ ही था. रास्ता अबरुद्ध रहने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पक्ष जानने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह से जानकारी के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किये जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है