तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की डुबने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान बरौनी एक निवासी लगभग 32 वर्षीय युवक राजू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा नदी में आई बाढ़ से गुप्ता लखमिनियां बांध के समीप पानी पहुंच गया है. मृतक राजू कुमार गंगा स्नान करने गुप्ता बांध से सटे सिंधुखाना घाट पर गया था इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डुबने लगा. आसपास खड़े लोग जबतक गंगा नदी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास करते वह डुब चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद युवक को बदहोश अवस्था में बाहर निकाला गया. आनन फानन में युवक को तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनो व गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है. घटना की सूचना मिलने पर तेघड़ा पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चे छोड़ गया है. तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है