बीहट. बरौनी प्रखंड अंतर्गत चकबल्ली वार्ड-17 निवासी मरहूम मो नसीम के पुत्र मो एजाज ने अपने भाई मो इसराइल के गुमशुदगी की रिपोर्ट बरौनी रिफाइनरी में थाना कांड संख्या-48/24 के तहत दर्ज कराया है. उसने अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि उसका भाई 7 जून को सुबह छह बजे घर से बोलकर निकला कि हम काम करने जा रहे हैं.दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब ऑडियो मैसेज किया कि वह रूपया के तगादा के लिए रामदीरी-सिहमा आया था लेकिन यहां लफड़ा हो गया है.उसके बाद से वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. वहीं मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन और ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से रामदीरी और सिहमा सहित अन्य जगहों पर उसे ढूंढ़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका .पुलिस पर अपेक्षित सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार की शाम बीहट-रिफाइनरी रोड सहित अन्य आने-जाने वाले रास्ता को जाम कर दिया और युवक की बरामदगी को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की. बरौनी रिफाइनरी थाना द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद लोगों ने करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया.लोगों ने बताया कि दो घंटे की मोहलत पुलिस ने लिया है,अगर सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो इससे और अधिक उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है