Begusarai News : हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, उग्र लोगों ने जाम की सड़क

Begusarai News : मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा निवासी 40 वर्षीय मुन्ना साह की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद ग्रामीणों ने मटिहानी -शाम्हो पथ को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:39 PM

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा निवासी 40 वर्षीय मुन्ना साह की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद ग्रामीणों ने मटिहानी -शाम्हो पथ को जाम कर दिया. ज्ञात हो कि 14 नवंबर को जब मुन्ना शाह अपना लिट्टी समोसा का दुकान बंद करके सड़क पार कर घर जा रहा था तभी बेगूसराय की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार अत्यधिक स्पीड में मोटरसाइकिल लेकर आया और मुन्ना शाह को ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज हेतु बेगूसराय निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. 16 तारीख की रात्रि को मुन्ना शाह की मौत पटना में ही इलाज के दौरान हो गयी. रविवार को मुन्ना शाह का शव जब गांव बदलपुरा पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसके शव को लेकर सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दिन मुन्ना शाह का एक्सीडेंट हुआ था उसी दिन मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया परंतु पुलिस उसे छोड़ दिया. साथ ही ग्रामीणों का मांग है कि दुर्घटना में मरे मुन्ना शाह के परिजन को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध करवाया जाए एवं उसके बच्चों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया जाए. इस बाबत मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाले युवक को छोड़ा नहीं गया है वह भी घायल है और उसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में करवाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन एवं मटिहानी थाना की पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास कर रही है. परंतु जाम कर रहे लोगों का मांग है कि जिला के वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाया जाए उसके आश्वासन के बाद ही जाम हटाया जाएगा. समाचार परेशान तक जाम को हटाया नहीं जा सका था. जाम स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ,मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह ,जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड युवा अध्यक्ष राहुल कुमार, पूर्व उप प्रमुख सोनेलाल शाह,सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version