Loading election data...

हाइस्कूल से कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री की चोरी

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी एक पंचायत में स्थित राजकीयकृत जेके उच्च विद्यालय बरौनी में अज्ञात चोरों द्वारा गुरूवार की देर रात विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:42 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी एक पंचायत में स्थित राजकीयकृत जेके उच्च विद्यालय बरौनी में अज्ञात चोरों द्वारा गुरूवार की देर रात विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.चोरी की इस घटना से ग्रामीणों एवं विद्यालय कर्मियों में दहशत व्याप्त है. घटना के संबंध में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि रात्रि प्रहरी सोनू कुमार ने चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद प्राचार्य ने सुबह साढ़े आठ बजे विद्यालय पहुंचकर देखा तो प्रधानाचार्य कक्ष एवं शिक्षक प्रकोष्ठ कक्ष का ताला टूटा हुआ था एवं कई आलमारी के भी लाॅक टुटे बिखरे पड़े थे. अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर सहित कंप्यूटर से संबंधित सभी सामान सहित अन्य पठन पाठन के महंगे समान की चोरी कर ली इसके साथ आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बारे में प्रभारी प्राचार्य ने लिखित आवेदन के माध्यम से तेघड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक रात्रि प्रहरी खाना खाने के बाद देर रात लगभग 11 बजे ड्यूटी पर विद्यालय आया और विद्यालय के अन्य कक्ष में सोने चला गया. सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष और शिक्षक प्रकोष्ठ कक्ष का दरवाजा खुला पाया और ताला बिखरे पड़े देखे जब उसने दोनों कक्ष को देखा तो हतप्रभ रह गया चुंकि अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका था. घटना की तत्क्षण सूचना उसने प्रभारी प्राचार्य को दिया. प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय पहुंचकर कर वस्तुस्थिति से अवगत हो घटना की सूचना 112 हेल्प डेस्क पुलिस टीम को दी. और तेघड़ा थाना में भी आवेदन दिया है. लोगों ने बताया कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अब वे विद्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम देनें से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं घटना की सूचना के लगभग दो घंटे बाद 112 हेल्प डेस्क पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version