16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप व लू से नहीं मिल रही राहत, शहर से गांव तक लोग हो रहे हलकान

बारिश के बाद पुन: तीन दिनों से भीषण गर्मी और प्रचंड धूप से लोग हलकान हैं. प्रचंड गर्मी का अपना तेवर गुरुवार को भी नीचे नहीं उतरा.

बेगूसराय. बारिश के बाद पुन: तीन दिनों से भीषण गर्मी और प्रचंड धूप से लोग हलकान हैं. प्रचंड गर्मी का अपना तेवर गुरुवार को भी नीचे नहीं उतरा. अधिकतम तापमान लगभग 43 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.न्यूनतम तापमान भी बढने से अब रात्रि को भी गरमी काफी बढ गयी है और दिन निकलते ही कड़क धूप का असर और भी गरमी बढा दे रही है.दोपहर को भीषण गर्मी और 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चली. कड़क धूप व गरम हवा ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी होने से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा.दोपहर को बाजारों में भीड़ नही के बराबर दिखती है. गर्मी के कारण दोपहर के समय शहर के बाजारों में रौनक गायब रही. गर्मी और कड़क धूप से बचाव हेतू लोग छाता और गमछा का उपयोग कर रहें हैं. गर्मी के कारण लोग मुंह पर कपड़ा ढक कर निकल रहें हैं.मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह रात को भी बढी गर्मी से राहत नही मिलेगी. एक सप्ताह तक फिलहाल दिन व रात दोनो पहर गरमी से राहत मिलना संभव नही है. पिछले वर्ष की तुलना में गरमी ने रिकार्ड बनाया है.अप्रैल माह से ही लू चल रही है.जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर डॉक्टर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. गरमी में पेयजल के साथ साथ अन्य कार्यों में भी पानी की खपत बढ जाती है.शहर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत नल जल योजना भी गरमी के मौसम में लोगों को मुंह चिढाने का कार्य कर रही है.अभी भी कई वार्डों में पानी की सप्लाई नही हो रहा है.वही कही कुछ पानी सप्लाई भी हो रहा है तो सिर्फ दिखने लायक. शहर के मुंगेरीगंज निवासी अधिवक्ता अशोक महाराज ने बताया कि इधर मात्र सप्ताह में एक दो दिन ही नल में पानी आता है और वो भी मात्र आधा घंटा भी नही रहता फिर बंद हो जाता है.गरमी के मौसम में भी नलजल योजना कोई राहत नही दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें