Begusarai News : सुबह में प्रभातफेरी व खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Begusarai News : कारगिल भवन में दो अक्तूबर को होने वाले जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:59 PM

बेगूसराय. कारगिल भवन में दो अक्तूबर को होने वाले जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि 02 अक्तूबर को जिला स्थापना दिवस पर ज़िले में कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पुलिस केंद्र बेगूसराय से गांधी स्टेडियम तक सुबह विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय बेगूसराय में माल्यार्पण एवं संगीत कार्यक्रम, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है. जिला स्थापना दिवस पर प्रशासनिक भवन की सजावट करायी जायेगी. साथ ही प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी मे संध्या पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें स्थानीय कलाकार और विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों के गणमान्य व्यक्ति जो जिले में बेहतर काम कर रहे हैं एवं ज़िले के वैसे विद्यार्थी जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में एसपी मनीष, सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, डॉ नलनी रंजन सिंह, अशोक कुमार अमर, दिलीप सिन्हा,शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version