Begusarai News : नगर निगम में कार्यरत नियमित कर्मियों के वेतनमान में होगी बढ़ोतरी

Begusarai News : नगर निगम कार्यालय के सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:51 PM
an image

बेगूसराय. नगर निगम कार्यालय के सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों, विभागीय निदेश के आलोक में कार्यरत कर्मियों/पेंशनधारकों को सप्तम वेतनमान के पुनरीक्षण के फलस्वरूप उसके भुगतान पर होने वाली व्यय के अनुमोदन, दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत आकस्मिक कर्मी आनंद मोहन सिन्हा को सेवा अवधि विस्तार देने एवं एक अन्य आकस्मिक कर्मी की सेवा अवधि विस्तार पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में जनसुविधाओं को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.

महापौर की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित

समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के बाद एक ओर जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर का लुक बदला हुआ नजर आयेगा. वहीं नगर निगम में कार्यरत नियमित कर्मियों के वेतनमान में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही नगर निगम के पेंशनभोगी कर्मचारियों की भी पेंशन में बढ़ोतरी हो जायेगी. बैठक में उपमेयर अनिता देवी, नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सशक्त स्थायी समिति सदस्य विपिन पासवान, विनय मिश्रा गौरव कुमार, नीलम देवी, गुलशन खातून, सुलेखा देवी, वंदना कुमारी व नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह,सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सूरज कुमार व कनीय अभियंता आदि शामिल थे.

गणतंत्र दिवस को शहर के प्रमुख मार्गों व महापुरुषों के प्रतिमा स्थान पर लगेगी जगमग फैंसी लाइट

बैठक में महापौर ने गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस को नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाने का निर्णय लिया.पार्षद विपीन पासवान व गौरव कुमार ने कहा कि पूर्व के गणतंत्र दिवस की तरह इस वर्ष भी नगर निगम में धूमधाम से मनाया जाएगा.प्रमुख चौक चौराहों पर तिरंगा या फैंसी लाइट से सजाने का प्रस्ताव दिया.विनय मिश्रा ने इस वर्ष भी आकर्षक झांकी बनाने का प्रस्ताव दिया कहा कि पिछले वर्ष की झांकी स्वच्छता व पर्यावरण विषय पर थी जिसे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था. इस वर्ष और बेहतर झांकी बनाने का सुझाव दिया.

सप्तम वेतनमान के पुनरीक्षण फलस्वरूप भुगतान पर बढ़ सकता है पांच से छह लाख प्रतिमाह व्यय

विभागीय निदेश के आलोक में कार्यरत कर्मियों/पेंशन धारकों को सप्तम वेतन मान के पुनरीक्षण के फलस्वरूप उसके भुगतान पर होने वाली व्यय के अनुमोदन के बाद अब नगर निगम को वेतन एवं पेंशन पर पांच से छह लाख प्रति माह अधिक व्यय हो सकता है.नगर निगम 21 नियमित कर्मी कार्यरत हैं,वहीं लगभग 55 कर्मी पेंशनभोगी हैं.पेंशन एवं वेतनमान पर जहां निगम को पांच करोड़ तक की एक मुश्त राशि खर्च करना पड़ सकता है.वहीं प्रतिमाह पांच से छह लाख व्यय बढ़ सकता है.

ठंड से बचाव को लेकर शीघ्र कंबल वितरण कराने की उठी मांग

ठंड व जारी शीतलहर से बचाव के लिए प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की शीघ्र व्यवस्था कराने की मांग पार्षद गौरव कुमार ने की.साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल वितरण किया जा रहा है.लेकिन गरीब जरूरतमंद नगर वासियों के बीच कंबल वितरण शुरु नहीं हुआ है.ठंड व जारी शीतलहर को देखते हुए नगर आयुक्त से शीघ्र ही जिला प्रशासन से कंबल उपलब्ध करवाने की मांग किया.कहा कि ठंड में ही कंबल की अतिआवश्यकता होती है.विलंब से कंबल बांटने से गरीबों को उसका लाभ नहीं मिल पाएगा.

बस स्टैंड के अंदर वाहन परिचालन को किया जायेगा व्यवस्थित

बस स्टैंड के अंदर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है. बस स्टैंड के अंदर व्यवस्थित वाहन परिचालन नही होने से काफी अफरातफरी होती है. उपमेयर अनिता देवी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पूर्व बस स्टैंड में खराब पड़े व रखे गये सभी वाहनों को परिसर से हटाया जाए.बस स्टैंड परिसर में वाहनों का नियंत्रित परिचालन के लिए दो ट्रैफिक मित्र की प्रतिनियुक्ति पर भी विचार हुआ है. इससे बस स्टैंड के अंदर यात्रियों का आवागमन सुगम हो सकेगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version