Begusarai News : खेलो इंडिया के तहत जिले में खेल के क्षेत्र में होगा विकास : डीएम

Begusarai News : 50 वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी बेगूसराय जिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी व संघ के पदाधिकारी बुधवार को बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला से उनके कार्यालय में मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:40 PM

बीहट. 50 वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी बेगूसराय जिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी व संघ के पदाधिकारी बुधवार को बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला से उनके कार्यालय में मिले. डीएम ने सभी खिलाड़ियों व संघ के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान डीएम तुषार सिंगला खिलाड़ियों से मिले और कहा आप इसी तरह खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला, राज्य और राष्ट्र का नाम रौशन करें.

खिलाड़ियों को फिटनेस के साथखेल व पढ़ाई पर भी ध्यान देकर जीवन में आगे बढ़ने की दी शुभकामना

डीएम ने खिलाड़ियों को फिटनेस के साथ साथ खेल और पढ़ाई पर भी ध्यान देकर जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आगामी एक वर्ष में भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा खेलो इंडिया एवं खेल विभाग द्वारा बेगूसराय जिला के मंझौल, बरौनी बीहट सहित अन्य इलाकों में खेल एवं खिलाड़ियों के संवर्धन कार्य के अलावा हर पंचायत में खेल कूद को लेकर खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा. इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि आगामी वर्ष बेगूसराय में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.आयोजन में जिला प्रशासन सेसहयोग देने की मांग की.

जिला प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग

जिस पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा.इस मौके पर संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजकुमार सिंह राजू, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने डीएम को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.इस अवसर पर बेगूसराय सीनियर पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान अगम कुमार, उप कप्तान गुलशन कुमार, मोनू कुमार, राहुल कुमार, विक्की कुमार, रवि कुमार, अभिनव कुमार, आदर्श कुमार, प्रिंस कुमार, अंशू कुमार, राजा कुमार, टीम मनैजर रुपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version