17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुरायी गयी बाइक खराब होने पर रास्ते में छोड़कर दूसरी बाइक लेकर भागे चोर

मंझौल से बाइक चुराकर भाग रहे चोरों की बाइक रास्ते में जब खराब हो गयी, तो इसे लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ चोर बगल के दरवाजे पर लगी दूसरी बाइक ले भागे.

खोदावंदपुर. मंझौल से बाइक चुराकर भाग रहे चोरों की बाइक रास्ते में जब खराब हो गयी, तो इसे लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ चोर बगल के दरवाजे पर लगी दूसरी बाइक ले भागे. हालांकि चोर लोगों की पकड़ में नहीं आया, परंतु चोरों द्वारा पहले चुरायी गयी बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझौल से शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चुरायी गयी स्प्लेंडर प्लस बाइक शनिवार की अहली सुबह फफौत पंचायत के चकवा ग्रामीण पथ पर लावारिस हालत में मिली. मिली जानकारी के अनुसार मंझौल से बाइक चुराकर भाग रहे चोरों की बाइक चकवा गांव में ग्रामीण पथ पर खराब हो गयी तो चोरों ने सड़क के बगल में स्थित एक दरवाजे पर लगी दूसरी पल्सर बाइक को ले भागे. शनिवार की सुबह जब चकवा के ग्रामीणों ने सड़क पर एक बाइक लावारिस हालत देखा और बगल के दरवाजे पर शुक्रवार की रात्रि में लगायी गयी बाइक को गायब पाया तो इस घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोदावन्दपुर पुलिस ने चकवा ग्रामीण सड़क पर स्टार्ट हालत में खड़ी बाइक बीआर09एएच 1517 को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लिए जाने के दौरान यह बाइक छौड़ाही थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत के वार्ड 12 निवासी विपत चौधरी की पत्नी सीता देवी का पाया गया. जब सीता देवी को इस घटना की जानकारी दी गयी तो उसने पुलिस को बताया कि यह बाइक उसकी ही है, जो उसका भाई मंझौल पंचायत चार के वार्ड नंबर एक निवासी विसो चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी चलाता है और यह गाड़ी उसके पास ही रहती है. बाइक मिल जाने की सूचना पर पहुंचे अनिल चौधरी ने खोदावंदपुर पुलिस को बताया कि वह इस बाइक को मंझौल स्थित अपने दरवाजे पर लगाकर घर में सोने चला गया था. बीती रात्रि करीब एक बजे में उसने देखा कि दरवाजे पर बाइक नहीं है तो उसने मंझौल पुलिस को बाइक चोरी होने की घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर चकवा गांव के एक दरवाजे पर लगी पल्सर बाइक बीआर09एएफ 8378 को चोरों द्वारा ले भागने का मामला भी सामने आया. चोरों द्वारा चकवा गांव से चोरी की गयी बाइक फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित वार्ड 12 निवासी राजेश पासवान की पत्नी कविता देवी की बतायी गयी है. बाइक मालिक राजेश पासवान के लिखित आवेदन के आधार पर खोदावंदपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है. खोदावंदपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें