Begusarai News : सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : एसडीओ
Begusarai News : दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह सहित विभिन्न थानाक्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व महिला पुरूष पुलिस बल के साथ फुलवड़िया एवं तेघड़ा थानाक्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला गया.
बरौनी. दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह सहित विभिन्न थानाक्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व महिला पुरूष पुलिस बल के साथ फुलवड़िया एवं तेघड़ा थानाक्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला गया. इस दौरान मुख्य बाजार में एसडीओ एवं डीएसपी के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पैदल फ्लेग मार्च किये तो वहीं सुदूर क्षेत्र में मोटरसाइकिल फ्लेग मार्च निकाला गया. फ्लेग मार्च के दौरान उद्घोघणा के माध्यम से एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने लोगों से शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम भाईचारा के साथ पर्व मनाने की लोगों से अपील की. पर्व के दौरान अनावश्यक भीड़ न लगाने, बाजार में जहां तहां चार चक्का वाहन व मोटरसाइकिल पार्क नहीं करने के बारे में लोगों को बताया. इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध लोगों के बारे में अविलंब स्थानीय पुलिस को जानकारी देंने की बात कही. पूजा के दौरान सभी मंदिर पंडालों में लोगों की सुविधा के लिए महिला पुरूष पुलिस बल की तैनाती की बात कही. फ्लेग मार्च के दौरान उन्होंने कहा पूरे मेला में पूजा पंडालों का सीसी कैमरा से निगहबानी की जाएगी. मनचलों व असमाजिक तत्वों एवं लहेरियाकट बाइक गिरोह के साथ सोशल मीडिया पर तकनीकी पुलिस टीम की विशेष निगाह रहेगी. दुर्गापूजा एवं प्रतिमा विसर्जन तक डीएसपी एवं एसडीओ खुद मॉनीटरिंग करेंगे. फुलवड़िया एवं तेघड़ा थानाक्षेत्र में सभी संवेदनशील जगहों, प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं सिफ्ट के अनुसार लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने एवं सहयोग लेने का अपील किया. फ्लेग मार्च के दौरान एसडीओ ने पूजा पंडाल एवं मेला आयोजन समिति व श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए एक दुसरे को सहयोग करते हुए पर्व मनाने का अपील किया. मौके पर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, सीओ रवि रंजन, थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार, एसआई ऋषिकांत कुमार, एसआई उपेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, गौतम कुमार, मृणाल गौरव, अजीत कुमार, श्री लक्ष्मी, टाइगर मोबाइल जवान राजीव कुमार सहित स्पेशल पुलिस एवं 112 डायल पुलिस टीम मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है