किसान महापंचायत में हजारों लोगों के भाग लेने का लिया संकल्प

क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति के गोदाम पर किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:56 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति के गोदाम पर किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में किसान अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते दिखे. जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल चेरियाबरियारपुर की अध्यक्ष ने की. बैठक में किसान महासभा के लिए सदस्यता अभियान चलाने तथा बेगूसराय में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा बेगूसराय में निर्धारित महापंचायत में खांजहांपुर से हजारों की संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया गया. मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में बिहार में फसल बीमा लागू करने, किसानों के हरेक प्रकार का कर्जा माफ करने, 60 साल से ऊपर सभी महिला-पुरुष किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने, सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने, प्रत्येक प्रति लीटर दूध पर 10 रुपये, बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी की व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल हैं. बैठक में किसान नेता दिनेश सिंह, संतोष कुमार ईश्वर, राजीव कुमार, रामचरित्र महतो, संतोष कुमार, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, मकेश्वर महतो, सीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version