Crime News: बहनोई व उनके परिवार को फंसाने के लिए सीएमओ को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, गिरफ्तार

रिश्ते में बहनोई और उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को 16 जुलाई को इ-मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:40 PM
an image

Crime News: रिश्ते में बहनोई और उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को 16 जुलाई को इ-मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. आरोपित 51 वर्षीय मो जाहिद को पटना पुलिस की टीम ने कोलकाता के बाऊ थाने के 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट से गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रही है. मो जाहिद मूल रूप से बेगूसराय के भगवानपुर के बनहरा खिजिरचक के वार्ड नंबर 18 नूरपुर का रहने वाला है. लेकिन कोलकाता में रह कर खैनी व बीड़ी की दुकान चलाता है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Crime News: पारिवारिक विवाद के कारण बहनोई ने छोड़ दिया था बहन को :

मो जाहिद की बहन की शादी बेगूसराय के भगवानगंज थाना इलाके में हुआ था. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण बहनोई ने जाहिद की बहन को छोड़ दिया था. इसके कारण मो जाहिद काफी गुस्से में था. उसने इ-मेल से मुख्यमंत्री कार्यालय में बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज भेज दिया. साथ ही बहनोई व उनके परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाल दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया और जांच की, तो पता चला कि यह हरकत इन लोगों की नहीं है. उनके मोबाइल फोन या अन्य तरह से जांच के बाद भी उनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई. साथ ही पुलिस को मो जाहिद से विवाद की बात की भी जानकारी मिली. पुलिस टीम कोलकाता पहुंची और जांच की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया और बताया कि बहनोई व अन्य को फंसाने के लिए उसने ऐसी हरकत की थी. विदित हो कि इस घटना की प्राथमिकी दो अगस्त को सचिवालय थाना में दर्ज की गयी थी.

Crime News: अलग-अलग मालमों में पांच अभियुक्त गिरफ्तार : भगवानपुर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत करजान टोला मानोपुर निवासी प्राथमिकी अभियुक्त शराब धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 229/24 के प्राथमिकी अभियुक्त शराब धंधेबाज करजान टोल मानोपुर निवासी रामविलास पासवान के पुत्र उमेश पासवान उर्फ उमाशंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया. वहीं न्यायालय से निर्गत वारंट के तहत फरार चल रहे संजात निवासी शिवधारी चौरसिया के पुत्र सुरेश चौरसिया, विष्णुदेव महतो के पुत्र राजेश महतों, अभय महतो उर्फ बजुल महतों व राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया. उक्त छापेमारी अभियान में एएसआई अमित कुमार के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Exit mobile version