दस हजार रुपये रंगदारी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी

रंगदारी के रूप में दस हजार रुपया देने में असमर्थ रहने पर जान से मार देने एवं बेटे का अपहरण कर लेने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:18 PM

खोदावंदपुर.

रंगदारी के रूप में दस हजार रुपया देने में असमर्थ रहने पर जान से मार देने एवं बेटे का अपहरण कर लेने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड दो निवासी जगदीश साह की पत्नी महावती देवी ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की लिखित सूचना देते हुए अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया है कि वह गांव में एक छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है. उसने बताया है कि पिछले सात जून की रात्रि करीब 10 बजे अपना दुकान बंद कर रही थी तभी अचानक उसके गांव के ही भातु साह के पुत्र सुशील साह उर्फ जीवछ तथा रामबाबू साह के पुत्र गुड्डू साह ने उसे रोककर 10 हजार रुपये रंगदारी मांगा, जब उसने अपने को गरीब बताकर रंगदारी का रुपया देने में असमर्थता जतायी तो दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया और जान से मार देने तथा बेटे का अपहरण कर लेने की धमकी भी दिया. उसके द्वारा हल्ला मचाने पर जब आस-पास के लोग जुटे तो दोनों आरोपी भाग निकले. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने मेरे दुकान के गले में रखा दो हजार रुपये नगद भी ले लिया. तथा मारपीट की घटना में अपनी मां को बचाने आयी तो उसकी गर्भवती पुत्री कविता कुमारी को राजकुमार साह के पुत्र अवधेश साह ने उसके गले से सोने का चकती भी छीन लिया. तथा उसके साथ भी मारपीट किया. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने रात्रि में अचानक घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने का प्रयास भी किया. पीड़िता ने आरोपी जीवछ साह का चप्पल व गमछा भी अपने घर में बरामद होने की बात बतायी है. वहीं दूसरी ओर आवेदिका महावती देवी ने बताया है कि मेरा पुत्र विकेश कुमार उर्फ लाला मुझे इलाज कराने खोदावन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था, तभी रास्ते में बीबीसी चिमनी के समीप गांव के ही छोटू साह के पुत्र राकेश कुमार, रामबाबू साह का पुत्र राजीव कुमार समेत दो अन्य अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर मेरा बाइक रोक लिया और जान से मारने की धमकी भी दिया, इस आरोपित राकेश कुमार के हाथ में पिस्तौल लहराते एवं शराब पार्टी बनाते हुए राजीव साह का फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हलांकि प्रभात खबर इस वायरल दोनों फोटो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version