प्रतिनिधि, मटिहानी (बेगूसराय)
मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक घाट से पूरब रविवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन भाई गहरे पानी में डूब गये. इनमें दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है. गोताखोरों ने डूबे हुए दो बच्चों का शव बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश देर रात तक जारी रही. घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर निवासी सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार (13 वर्ष) व अविनाश कुमार (11 वर्ष) और सिंकेश यादव का इकलौता पुत्र दिलखुश कुमार (9 वर्ष) अपनी दादी व एक महिला के साथ गंगा स्नान करने आये थे. नहाने के दौरान जब एक बच्चा डूबने लगा, तो एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों महिलाओं समेत पांचों गहरे पानी में चले गये.चाक घाट के समीप हुई घटना, डूबने वालों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल
पांचों को डूबता देखकर घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी कोशिश के बाद दोनों महिलाओं को बचा लिया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गये. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तथा बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ अतुल प्रसाद एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों व गोताखोरों के प्रयास से दिलखुश कुमार और सत्यम कुमार का शव बरामद कर लिया गया. वहीं, अविनाश की तलाश जारी है. देर शाम तक मौके पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, और पुलिस के साथ ग्रामीण कैंप करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

