कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव नामांकन के छठे दिन कुल तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. निर्दलीय उम्मीदवार मो शहनवाज हसन ने दो सेट में, कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार राम बदन राय ने दो सेट में, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय ने एक सेट में अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा के समक्ष दाखिल किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:24 PM
an image

बेगूसराय. लोकसभा चुनाव नामांकन के छठे दिन कुल तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. निर्दलीय उम्मीदवार मो शहनवाज हसन ने दो सेट में, कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार राम बदन राय ने दो सेट में, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय ने एक सेट में अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा के समक्ष दाखिल किया. नामांकन को लेकर समाहरणालय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गये थे. वहीं नगरपालिका चौक, नवाब चौक, कचहरी चौक, एसपी ऑफिस चौक आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया था. इन सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष खुद सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रहे थे. नामांकन के दौरान कैंटीन चौक से समाहरणालय परिसर आने-जाने वालों की पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया था. जिससे कि उम्मीदवार को नामांकन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बताते चलें कि नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 26 अप्रैल को स्कूटनिग का काम होगा. 29 अप्रैल को प्रत्यासी अपना नाम वापस करवा सकते हैं. 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम होगा. कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार 69 वर्षीय राम वदन राय सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इनके ऊपर किसी प्रकार का केश दर्ज नहीं है. इनके पास नगद एक लाख रुपये वहीं पत्नी के पास दो लाख रुपये नगद है. राम वदन राय ने अपने पास सफारी और हाइवा का जिक्र नामांकन के दौरान किया है. वहीं पत्नी के पास स्कार्पियो और 100 ग्राम सोना है. राम वदन राय ने 42 लाख, 45 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति का व्योरा दिया है. वहीं पत्नी के पास कई प्रोपटी है. उन्होंने 60 लाख रुपये का लोन का भी जिक्र किया है. बेगूसराय में विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेगें. बेगूसराय में गुंडागर्दी की समस्या है. हिन्दू-मुस्लिम एकता को तोड़ने का काम किया जा रहा है. भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा की जगह-जगह पर उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है विरोध हो रहा है. पिछले पांच वर्षों में कैसा काम किये हैं, जो लोग गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार से टक्कर है. सीपीआइ के उम्मीदवार अवधेश राय के बारे में अभिज्ञता जाहिर की. पर्रा पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुष सफाई कर्मियों ने काम से निकाले जाने की शिकायत डीएम रोशन कुशवाहा से की है. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि यदि हमलोगों को काम नहीं दिया जाएगा तो हमलोग आगामी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे. कर्मियों का कहना था कि पिछले आठ महीने से हमलोग पंचायत में सफाई कर्मी का काम कर रहे थे. इन आठ महीना में मात्र पांच महीना का वेतन हमलोगों को दिया गया. उसके बाद अचानक काम से निकाल दिया गया. सफाई कर्मियों का कहना था कि हमलोगों के पास रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. यदि हमलोगों को फिर से कम पर नहीं रखा जायेगा, तो हमलोग आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे.

Exit mobile version