लूट की योजना बनाते तीन अपराधी कट्टा, चाकू व दो गोलियां के साथ गिरफ्तार

बखरी पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी को हथियार के रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:24 PM
an image

बखरी. बखरी पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी को हथियार के रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.उक्त तीनों अपराधी की गिरफ्तारी बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर तक्षशिला स्कूल के पीछे से की गई है.जहां किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए तीनों एक साथ जमा होकर योजना बना रहे थे.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया हैवतपुर निवासी स्वर्गीय अशर्फी प्रसाद सोनी के पुत्र प्रवीण कुमार सोनी,मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी वार्ड दो निवासी श्याम ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार ठाकुर तथा बलिया थाना क्षेत्र के बलिया वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय सीताराम साह के पुत्र दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देसी कट्टा,दो जिंदा गोली,एक चाकू,पांच मोबाइल एवं एक काला पल्सर बाइक बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसआई उदय शंकर कुमार के नेतृत्व में किया गया है. छापेमारी टीम में एसआई छोटन कुमार,महाल चौकीदार गौरी महतो एवं टाइगर मोबाइल शामिल थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.उन्होंने बताया कि तीनों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है.यह अपराधी मुख्य रूप से सोना चांदी के दुकान में या फिर सोना चांदी ले जाने वाले व्यक्ति के साथ मुख्य रूप से घटना को अंजाम देने का काम करते हैं.इधर पुलिस के करवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.वही स्थानीय लोगों ने पुलिस के तत्परता से एक बड़ी घटना को विफल कर अपराधी को गिरफ्तार करने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version