अगलगी में तीन घर जलकर राख, सात एकड़ में लगी फसल हुई नष्ट
प्रचंड गर्मी और दिन के तेज पछिया हवा में लगातार अगलगी की घटना में आमलोगों का भारी नुकसान हो रहा है. इधर दो दिनों में एक ही पंचायत नारायणपीपड़ के गांव और बहियार के खेतों में लगी फसल अगलगी की भेंट चढ़ गयी
छौड़ाही. प्रचंड गर्मी और दिन के तेज पछिया हवा में लगातार अगलगी की घटना में आमलोगों का भारी नुकसान हो रहा है. इधर दो दिनों में एक ही पंचायत नारायणपीपड़ के गांव और बहियार के खेतों में लगी फसल अगलगी की भेंट चढ़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत के बहियार में बुधवार दोपहर को गरही बहियार में गेहूं की फसल और गन्ना का फसल जलकर राख हो गया.सामाजिक कार्यकर्ता डॉ निगम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी अगलगी की घटना स्थल पर पहुंच गयी. उसके बाद ग्रामीणों और फायर बिग्रेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी देते हुये पंचायत के राजस्व कर्मचारी पूजा कुमारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया गया है. राजस्व कर्मचारी के मुताबिक परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव निवासी कौशल सिंह का गन्ना का फसल और गेहूं दोनों मिलाकर लगभग 7 एकड़ फसल जलकर राख हो गया. वहीं पंचायत के पनसल्ला गांव के लाल शर्मा के घर में आग लगी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को नारायणपीपड़ पंचायत के ही एक मोहल्ले में बिजली की शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. इसअग्निकांड में घर एवं घरेलू सामान अनाज सेमत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की अनुमानित संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है. नारायणपीपड़ पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी गंगा यादव,उपेंद्र यादव एवं लालबाबु यादव का कहना था कि हमलोग अपने घर पर थे. तभी बिजली से चिंगारी निकलने लगी. बिजली चिंगारी से घर में आग पकड़ ली.जब तक हम लोग समझते तब तक तीन घर को आग की तेज लपटें अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड वहां पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर में रखे 40 क्विंटल तैयार सरसों, 20 क्विंटल मक्का, 20 क्विंटल गेहूं, 30 क्विंटल भूसा,घर मे रखा दवा, कपड़ा, डब्बा, बिजली मोटर मशीन,पम्प सेट समेत सभी सामग्री जलकर बर्बाद हो गया. उन्होंने बताया कि किसी तरीके से सभी पशुओं का रस्सी खोल कर छोड दिया तब जाकर वह बाल-बाल बच गया.पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना छौड़ाही अंचल कार्यालय को दिया. वहीं खोदावंदपुर संवाददाता के अनुसार, बुधवार की दोपहर दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच में 11 हजार वोल्ट की तार से गिरी चिंगारी से बांसवाड़ी में आग लग गयी. आगलगी की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थाना से आये दमकल गाड़ी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस घटना में दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी रंजीत ठाकुर का बांसवाड़ी लग गयी, जिससे हजारों मूल्य की बांस क्षति हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत ठाकुर के बांसवाड़ी से 11 हजार वोल्ट की तार गयी हुई है, दोपहर में तेज हवा के कारण बांस तार में सट गयी,जिससे चिंगारी गिरकर नीचे आ गयी और आग लग गयी. स्थानीय लोगों की तत्परता से काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण कर लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं दूसरी ओर मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी मध्य विद्यालय के निकट 11 000 ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की तार गिरने से रोहित सिंह के बास बिट्टी में आग लग गयी. अग्निशामक दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में छौड़ाही सीओ चंद्रप्रकाश पांडेय ने कहा कि अगलगी की घटना की सूचना पर जांच पड़ताल के लिये राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों और किसानों के खेतों में लगी फसल के नुकसान का आकलन कर नियमानुकुल मुआवजा प्रदान किये जाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है