साहेबपुरकमाल. सादपुर पश्चिम पंचायत के डीहा गांव में सोमवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग जाने पर गांव में अफरातफरी मच गया. आग का विकराल रूप देख आसपास के घरवाले घर से सामान निकालने लगे, तो वहीं कुछ लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. अगलगी की सूचना मिलने पर बलिया से दमकल भी पहुंच गये. स्थानीय लोग और दमकल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, परंतु तब तक डीहा वार्ड 4 निवासी जय नारायण राय, संदीप राय और हितेश राय का घर जलकर राख हो गया और घर के अंदर रखा जरूरी सामान, कागजात, अनाज, कपड़ा, बेड आदि अग्निदेव की भेंट चढ़ गया. जीवन भर की गाढ़ी कमाई को अपने आंख के सामने जलते देख गृहस्वामी में चीख पुकार मच गयी. कुछ ही देर में सबकुछ बर्बाद हो जाने से पीड़ित परिवार के समक्ष रहने, खाने और पहनने का कपड़े का संकट उत्पन्न हो गया है. मुखिया अमित कुमार सिंह के द्वारा अंचलाधिकारी को दी गयी. सूचना पर अंचल कर्मी मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया.
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन घर राख, लाखों की संपत्ति जली
सादपुर पश्चिम पंचायत के डीहा गांव में सोमवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग जाने पर गांव में अफरातफरी मच गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement