बरौनी. गुरुवार की अहले सुबह एनएच 28 पर बारात से लौट रहे कार एवं पिकअप वाहन की भीषण टक्कर में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 जानकी पंप के पास सुबह लगभग 08 बजे की बताई जा रही है. घायल की पहचान पिकअप सवार जमालपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय सिया साह एवं मोटरसाइकिल सवार उलाव निवासी लगभग 20 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार की टक्कर से पिकअप पलट गया और कार पलटते हुए लगभग 30 से 40 मीटर तक घसीटाता जानकी पंप के पास खड़ी एक टैंकर से टकरा कर रूकी. नहीं तो कार इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. आखिरकार रूकते रूकते कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों का कहना है कि टैंकर की वजह से बड़ा हादसा टला. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया थाना पुलिस को दी जिसके बाद प्रात: गश्ती ड्यूटी में तैनात एसआई उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार सिया साह एवं मोटरसाइकिल सवार सूरज कुमार इलाजरत है. चौंकाने बाली बात यह है कि इस सड़क हादसा में कार के पड़खचे उड़ गये लेकिन कार में सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आई. और सभी बाल बाल बच गये. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कार और पीकअप की टक्कर कितनी जबरदस्त थी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. वहीं जानकारी के मुताबिक पिकअप दलसिंहसराय सब्ज़ी लोड करने जा रहा था इसी बीच एनएच 28 पर जानकी पंप के थोड़ा पहले पास मुंगेर की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने गलत दिशा में आकर सीधी टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक की गलती थी कार खाफी तेज गति में था. हो सकता है कार चालक की आंख लग गयी हो. इस भीषण सड़क दुर्घटना के कारण एनएच 28 पर कुछ समय के लिए परिचालन बाधित रहा. वहीं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआइ उपेंद्र कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह एवं 112 डायल हेल्प टीम की मौजदूगी में जेसीबी की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को एनएच 28 बीच सड़क से हटाया गया और परिचालन सामन्य किया गया. वहीं इस सड़क दुर्घटना में पीकअप चालक फरार बताया जा रहा है. समझा जा सकता है कि सड़क दुर्घटना कितनी जबरदस्त थी कि जेसीबी के सहारे कार को हटाया जा सका. फुलवड़िया थानाध्यक्ष ने कहा टाटा कार नंबर जेएच 15 एजी 8546 और पिकअप नंबर बीआर 06जीसी 9906 जप्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है