बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही एएनएम से तीन लाख की छिनतई
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा के समीप बाइक सवार अपराधियाें ने एएनएम से तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गये
बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा के समीप बाइक सवार अपराधियाें ने एएनएम से तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटरमाला निवासी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडारी में कार्यरत एएनएम सरोज कुमार भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से तीन लाख रुपये निकाल कर हेमरा रह रही अपने बहू के डेरा पर जा रही थी. इसी क्रम में बैंक के ही घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने जैसे ही महिला डेरा तक पहुंची और अंदर जाने लगी इसी क्रम में हाथ से बैग छीनकर अपराधी फरार हो गया. जब तक महिला हल्ला की तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. जहां पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि शहर में छिनतई करने वालों का गिरोह काफी सक्रिय है और बैंक से ही ग्राहकों पर पैनी नजर रखता है. जैसे ही कोई भी व्यक्ति रुपये निकाल कर बैंक से निकलता है कि अपराधी उसका पीछा शुरू कर देता है और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. पुलिस प्रशासन को ऐसे गिरोह पर नकेल कसने की जरूरत है, ताकि लोगों में दहशत कम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है