Loading election data...

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत

मंझौल ओपी क्षेत्र के पबड़ा गांव के समीप सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की खम्हार पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी नारायण तांती के पुत्र अभिषेक कुमार (18 वर्ष), मुकेश तांती के पुत्र राजू कुमार (14 वर्ष) और स्व चौधरी तांती के पुत्र छोटू कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं. अभिषेक रिश्ते में चाचा और राजू एवं छोटू भतीजा थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 12:28 AM

मंझौल : मंझौल ओपी क्षेत्र के पबड़ा गांव के समीप सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की खम्हार पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी नारायण तांती के पुत्र अभिषेक कुमार (18 वर्ष), मुकेश तांती के पुत्र राजू कुमार (14 वर्ष) और स्व चौधरी तांती के पुत्र छोटू कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं. अभिषेक रिश्ते में चाचा और राजू एवं छोटू भतीजा थे. बताया जाता है कि तीनों पबड़ा पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे सड़क सोलिंग के लिए ईंट उतारने के लिए आये थे. ट्रैक्टर से ईंट उतारने के बाद तीनों नदी में नहाने के लिए चले गये. इस दौरान नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से राजू पानी में डूबने लगा. उसके साथ स्नान कर रहे अभिषेक और छोटू ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक बाद एक तीनों पानी में डूब गये. इसकी खबर मिलते ही घाट किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों ने शवों को खोजना शुरू. लगभग दो घंटे बाद पबड़ा गांव निवासी गोताखोर मूक-बधिर अर्जुन महतो ने तीनों शवों को बाहर निकाला. इस दौरान घाट पर मौजूद मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने मूक-बधिर गोताखोर को पांच सौ रुपये देकर सम्मानित किया. मौके पर मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, सामाजिक कार्यकर्ता रमण चौधरी, शिक्षक अशोक पासवान, खम्हार के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. पंचायत सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि ईंट उतारने आये तीन मजदूरों की डूबने से मौत की घटना से बीडीओ एवं सीओ को अवगत करा दिया गया है. इधर हादसे के बाद परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version