Loading election data...

बछवाड़ा में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत में संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौत की खबर इलाके के जंगल में आग की तरफ फैल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:29 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत में संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों की मौत की खबर इलाके के जंगल में आग की तरफ फैल गया. तीन की मौत की खबर सुनते ही लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. मृतक की पहचान रानी एक पंचायत के झमटिया गांव वार्ड संख्या 10 निवासी स्व तृप्ति चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र अखिलेश चौधरी उर्फ रामदास, रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव वार्ड संख्या दो निवासी स्व सच्चिदानंद राय के 53 वर्षीय पुत्र सुनील राय व समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी गांव निवासी अनिल दास का 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है. दीपक कुमार झमटिया धाम गंगा घाट पर दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने का काम करता था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम अखिलेश चौधरी उर्फ रामदास ,दीपक कुमार व सुनील राय का अचानक तबीयत बिगड़ने लगा स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में जब तक तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने अखिलेश चौधरी उर्फ रामदास व दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुनील राय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. इलाज के लिए पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. तीन लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर इलाके में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. तीन लोगों की संदिग्ध मौत की खबर की सूचना मिलते हैं बछवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल पूरी रात मामले की छानबीन करते रहे. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शराब से मौत की सूचना प्राप्त हुई. जांच के बाद पाया गया कि शराब का सेवन नहीं किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version