बॉयोमीट्रिक मिलान नहीं होने पर तीन संदिग्ध परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित, गिरफ्तार

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा में बॉयोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर तीन संदिग्ध परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:44 PM
an image

बेगूसराय. बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा में बॉयोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर तीन संदिग्ध परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार किया गया है. निष्काषित होने वाले परीक्षार्थियों में बीपी इंटर स्कूल से धनन्जय आशुतोष, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मो आशिफ एवं यूएमएस बथौली से राजीव कुमार शामिल है. इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने दी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए बॉयोमेट्रिक मिलान के बाद पटना बीपीएससी कार्यालय ने इन सभी का बॉयोमेट्रिक नहीं मिलने की वजह से परीक्षा से निष्काषित करने का निर्देश दिया. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा विभिन्न विषयों के लिए कक्षा 9-10 अभ्यर्थियों की परीक्षा सम्पन्न हुई. जहां कुल 7,487 परीक्षार्थियों में 6,731 उपस्थित 756 अनुपस्थित एवं 03 संदिग्ध परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित किया गया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:30 बजे तक सम्पन्न हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. बताते चलें कि 22 जुलाई को कक्षा 11-12 के अभ्यर्थियों की विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version