22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : नर्तकी के साथ हथियार लहराते वायरल वीडियो के मामले में तीन युवक कट्टे के साथ गिरफ्तार

Begusarai News : नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहे वीडियो वायरल होने के महज 24 घंटे के अंदर तीन युवकों को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

भगवानपुर. नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहे वीडियो वायरल होने के महज 24 घंटे के अंदर तीन युवकों को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तेघड़ा एसडीपीओ डॉ रवीन्द्र प्रसाद मोहन ने बताया कि नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहे वीडियो वायरल मामले में प्रथम दृष्टया तो यह पता नहीं चल रहा था कि जिले के किस थाना क्षेत्र का है, ततपश्चात भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा इस वायरल वीडियो मामले में छानबीन किया गया तो पता चला कि अकहा कारू टोल गांव का वीडियो है. इसको लेकर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करने पर छोटी अकहा बरैय टोल शोखा स्थान मंदिर के पास छिपे हुए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसको तलाशी लेने के दौरान एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार हुए अपराधियों की पहचान छोटी अकहा निवासी दिनेश चौरसिया के पुत्र सुधांशु कुमार, संजात महादेव स्थान निवासी वकील चौरसिया के पुत्र अंकित कुमार एवं समस्तीपुर जिला के पूसा रोड थाना अंतर्गत डोरा पर चंदौली निवासी चमचंद्र सिंह के पुत्र मुकुल कुमार के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि ऊक्त तीनों युवक अपराधी प्रवृत्ति के हैं, इनलोगों के विरुद्ध भगवानपुर थाने में पूर्व से भी आर्म एक्ट, अवैध शराब मामले सहित मारपीट संबंधित कई मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं एसडीपीओ ने लोगों से अपील किया इस तरह की घटनाओं से बचें, अनुसाशन में रहें. दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उक्त छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार के साथ एसआई राजीब कुमार सिंह, महेश प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें