छौड़ाही के एकंबा में मांस के टुकड़े फेंकने के मामले का आरोपित गिरफ्तार

शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के किये गये असफल प्रयास को पुलिस ने पुरी मुस्तैदी के साथ टेकल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:01 PM
an image

छौड़ाही. शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के किये गये असफल प्रयास को पुलिस ने पुरी मुस्तैदी के साथ टेकल किया है.घटना के तुरंत बाद बेगूसराय के एसपी मनीष ने त्वरित एक्शन लेते हुये तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर आक्रोशित लोगों को समझाकर पुरे मामले को हैंडल किया.हलांकि इस मामले में एसपी बेगूसराय के देखरेख में मंझौल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.गिरफ्तारी के संबंध में बेगूसराय एसपी मनीष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकम्बा पंचायत के अनीष सिंह और रंजन सिंह के घर के सामने प्रतिबंधित मांस फेंककर असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में छौड़ाही थाना कांड संख्या 63/2024 के तहत कांड दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया.एसपी ने बताया है कि डीएसपी मंझौल नवीन कुमार के नेतृत्व में छौड़ाही पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान सुचना/आसूचना संकलन करते हुये घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी एकम्बा गांव निवासी मो तस्लीम का पुत्र मो शमशेर बताया गया है. एसपी ने बताया है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी, इंसपेक्टर के साथ स्थानीय अधिकारी गांव में कर रहे कैंप मंझौल के डीएसपी नवीन कुमार,पुलिस इंसपेक्टर निगम कुमार वर्मा,छौड़ाही बीडीओ रामपुकार यादव, सीओ चन्द्रप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित सशस्त्र पुलिस बल गांव में कैम्प कर रही है.अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अमन और सौहार्द बनाये रखने के लिये लगातार नजर रखी जा रही है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.शेष आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version