टीएन सिंह बने बिहार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
टीएन सिंह बने बिहार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
बेगूसराय. राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने टीएन सिंह चंद्रवंशी को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर टीएन सिंह चंद्रवंशी ने खुशी जताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी नेता लालू प्रसाद के विचारों से प्रभावित होकर मैं राजद में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. लालू प्रसाद पिछड़ों दलितों के मसीहा हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यूथ आइकॉन हैं.
उन्होंने विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसको निभाने की कोशिश करूंगा. प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बेगूसराय राजद के मो इस्माइल, मुखिया प्रतिनिधि चुनचुन राम चंद्रवंशी, सोनेलाल महतो, प्रभुराम चंद्रवंशी, ज्वाला,जयदेव चंद्रवंशी ने बधाई दी.