14 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध रहेंगी सभी सुविधाएं
बेगूसराय :कोरोना वायरस से निबटने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, नीमा में 14 बेडों वाला अस्थायी आइसोलेशन वार्ड खोला गया. आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा, बिजली, पंखा, पानी, भोजन की व्यवस्था रहेगी. ऐसे में अब दूसरे राज्यों और विदेशों से गांव आने वाले लोगों को सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक 14 दिनों तक […]
बेगूसराय :कोरोना वायरस से निबटने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, नीमा में 14 बेडों वाला अस्थायी आइसोलेशन वार्ड खोला गया. आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा, बिजली, पंखा, पानी, भोजन की व्यवस्था रहेगी. ऐसे में अब दूसरे राज्यों और विदेशों से गांव आने वाले लोगों को सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जायेगा. आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद मुखिया प्रतिनिधि चुनचुन कुमार चंद्रवंशी ने ग्रामीणों से अपील किया है कि दूसरे राज्यों एवं विदेशों से आने वाले लोगों के बारे में सूचना दें. वैसे लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा. ज्ञात हो कि विकास मंच शाखा नीमा ने गुरुवार को पंचायत स्तर पर आइसोलेशन वार्ड खोलने के लिए आवाज उठायी थी.
मौके पर विकास मित्र रामविलास रजक, एचएम नरेश साहनी, वार्ड सचिव नरेश तांती, युवा कार्यकर्ता अजीत कुमार सहनी, बैंकमित्र वीरेश कुमार, रिक्की कुमार, बिहारी कुमार, ज्ञानदेव आदि उपस्थित थे. : मुखिया व सचिव ने किया निरीक्षणबेगूसराय. पंचायत सरकार भवन चांदपुरा में बनाये गये क्वारेंटीन में रखे गये दूसरे प्रदेश से आये लोगों का निरीक्षण मुखिया निर्मला देवी, पंचायत सचिव राम उजागर यादव, ग्राम कचहरी सचिव प्रमिला कुमारी ने किया. साथ ही हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया.: आपदा की घड़ी में गरीबों की सेवा में बढ़े हाथबेगूसराय. कोरोना वायरस से उत्पन्न राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में गरीब, निःसहाय व्यक्तियों की सेवा में युवाओं ने मदद के हाथ बढ़ाने लगे हैं. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में विकास मंच, शाखा नीमा के बैनर तले युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्रियां बांटी . साथ ही, लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक एवं लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया. इसके साथ ही घर में रहें, सुरक्षित रहें की सलाह दी. इस कार्य में युवा कार्यकर्ता अजीत सहनी, वीरेश कुमार, राहुल कुमार, अमरेश कुमार, रामविलास रजक, धीरज कुमार, नीतीश कुमार, कौशल कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.