बलिया. थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित जानीपुर के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर वार्ड नंबर 11 निवासी रामजी यादव के 8 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में कराई गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जानीपुर के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को कब्जे में ले लिया. चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के उफारा थाना क्षेत्र निवासी बखोड़ा यादव के पुत्र शंभू यादव के रूप में कराई गयी है. ट्रैक्टर चालक ने बताया कि ट्रैक्टर फाइनेंस कर्मी के द्वारा खींचा गया था. जो खगड़िया से बेगूसराय ले जा रहे थे. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गोलू अपने घर का सामान लाने के लिए साइकिल से जानीपुर से एन एच 31 के रास्ते बलिया की ओर आ रहा था. जिस क्रम में खगड़िया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद करीब तीन घंटे तक सड़क जामकर आवागमन पूरी तरह से ठप कर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण एन एच पर आडि़यों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीओ रवि कुमार एवं बीडीओ सन्नी कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटवाया. बताया जाता है कि मृतक के पिता पटना में रहकर मजदूरी करते हैं. जिसे परिजनों के द्वारा घटना की सूचना दे दी गयी है. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा भाई था. जिसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है