Loading election data...

राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक

बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर बाद प्लेटफार्म संख्या दो पर राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:55 PM
an image

बलिया. बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर बाद प्लेटफार्म संख्या दो पर राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन के चालक की समझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने का काम चल रहा है. करीब चार बजे डाउन पटना-सहरसा राज्यरानी सुपर फास्ट ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो से गुजर रही थी. इसी बीच मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर मिट्टी गिराने के दौरान ट्रैक्टर का इंजन प्लेटफार्म के नीचे फिसल गया. इसी बीच पटना से आ रही डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रैक्टर के इंजन से टकरा गयी. गनीमत थी कि ट्रेन काफी धीमी गति से गुजर रही थी. ट्रैक्टर के टकराते देख ट्रेन के गार्ड ने तुरंत लाल झंडी दिखाया, जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत ट्रेन को रोका. इस बीच ट्रेन की तीन बोगियां ट्रैक्टर के इंजन से घसटाते हुए पार हो गयी. वहीं काम कर रहे जेसीबी मशीन के चालक द्वारा आनन-फानन में ट्रैक्टर को बाहर खींच लिया, जिससे बडा़ हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद लखमिनियां स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे थे. इस बीच एक घंटा नौ मिनट तक राज्यरानी एक्सप्रेस लखमिनियां स्टेशन पर ही रुकी रही. इस संबंध में स्टेशन मास्टर एस एस मीणा ने बताया कि लखमिनियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य चल रहा था. जिस निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी उतारने के बाद ट्रैक्टर के डाला को पीछे करने के क्रम में ट्रैक्टर का इंजन राजरानी एक्सप्रेस से टकरा गयी. टक्कर होने के बाद ट्रेन के गार्ड द्वारा अचानक से लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रोका गया. जिससे डाउनलाइन पर एक घंटा नौ मिनट तक रेल सेवा बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version