13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, पार्किंग विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजाम

शुक्रवार की शाम को मेंहा गांव में एक खेत से एक मजदूर का शव मिलने के मामले में मृतक के पिता के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता मदन तांती के द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र ऋषिमुणि तांती को तीन लोगों ने उनके घर बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया.

बेगूसराय.

ट्रैक्टर और ठेला लगाने के मामूली विवाद में शुक्रवार की देर शाम पीट-पीट कर अधमरा किये गये ट्रैक्टर चालक की आज एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर मोहम्मदपुर के समीप की है. मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-38 निवासी स्व नरेश साह के पुत्र राजेश साह (30) के रूप में की गयी है. मौत के बाद ओडी स्लिप के आधार पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीट-पीट कर हत्या की बात सामने आयी है. जांच की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिव्यांग ट्रैक्टर चालक राजेश साह प्रत्येक दिन घर के समीप ट्रैक्टर लगता था वहां एक ठेला पर नाश्ता का सम्मान पर उसके ही लोग बेचते थे. चार-पांच दिन पहले ट्रैक्टर लगाने के लिए ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद में राजेश के साथ मारपीट किया गया था. उस दिन मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ लोग धमकी दे रहे थे. कल शाम कुछ युवकों ने उसे बुलाया और ईंट-पत्थर से पीट कर मनोकामना मंदिर के समीप गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही हम लोग पहुंचे और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज मौत हो गयी. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मजदूर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, तीन नामजद : डंडारी.

शुक्रवार की शाम को मेंहा गांव में एक खेत से एक मजदूर का शव मिलने के मामले में मृतक के पिता के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता मदन तांती के द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र ऋषिमुणि तांती को तीन लोगों ने उनके घर बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया. जबकि उनका पुत्र बुलाने वाले का गेहूं की कटनी भी कई दिनों से कर रहा था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है. इस मामले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. हत्या में शामिल आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें