शहर में पार्किंग नहीं होने से लग रहा जाम

जब प्रशासनिक महकमा में खलबली मचती है तो अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक सड़कों पर उतरकर समाधान ढूंढने में लग जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:25 PM

बेगूसराय.

शहर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. जब प्रशासनिक महकमा में खलबली मचती है तो अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक सड़कों पर उतरकर समाधान ढूंढने में लग जाते हैं. दो-चार दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है. प्रभात खबर ने समस्या की मूल जर में जाने का प्रयास किया और जाम के मुख्य कारणों के बारे में जानना चाहा. इसी कड़ी में देखा कि कैंटीन चौक के पास जिला अधिवक्ता संघ के सामने सड़कों पर ही अवैध रूप से पार्किंग बनाएं हुए हैं. जिससे इन जगहों पर रोज जाम की समस्या होती है. ऐसे न जाने शहर के कई स्थान हैं जहां सड़क सकरी है लेकिन आधी गाड़ी सड़क पर लगाकर दुकानदार, मॉल संचालक, निजी क्लीनिक द्वारा अवैध रूप से पार्किंग बनाएं रहते हैं. जिला प्रशासन को चाहये की समस्या के मूल जर को समाप्त करना, तभी शहर से जाम की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो सकती है.पार्किंग बनाने को लेकर हुई कई बैठकें : शहर में पार्किंग बनाने को लेकर जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक कई बैठके हुई. लेकिन समस्या जस के तस बनी हुई है. पिछले दिनों जिला पदाधिकारी की बैठक में निर्णय हुआ था कि खातोपुर और डाकघर के पास इ-रिक्शा पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित किया गया है. लेकिन पार्किंग बनाने के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.पूर्व के आदेशों को दुहराती है प्रशासन : जिला प्रशासन और नगर निगम कई वर्षों से शहर के विभिन्न चौक-चैराहों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम करती है. अगले दिन फिर से अतिक्रमण हो जाता है. जबकि जाम की समस्या के निदान के लिए कई बार जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन ब्लू प्रिंट बनाती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और वया करती है. जाम की समस्या और अतिक्रमण मामले में ऐसा कहा जा सकता है कि दो-चार दिन प्रशासन जाम हटवाकर महीनों अपनी पीठ थपथपाती रहती है.दो स्थानों पर बना पार्किंग बना अनुपयोगी : शहर के एसबीआइ मेन कार्यालय के पास एवं एसपी कार्यालय से सटे एक पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित वर्षो पहले किया गया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता की वजह से आज तक इन दोनों वर्किंग स्थानों में एक भी वाहन खड़ी नहीं हुई. एसबीआइ कार्यालय के पास बने पार्किंग में तो अब नगर निगम अपना स्क्रेच रखना शुरू कर दिया है. यदि शहर से सटे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए वर्किंग की व्यवस्था हो जाय तो शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.

सड़कों पर बना रहता है अवैध पार्किंग : शहर के कालीस्थान से नगरपालिका चौक तक इसके अलावे टेढ़ी नाथमंदिर, मेन मार्केट आदि स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग बना हुआ है. निजी शॉपिंग मॉल संचालक, निजी क्लीनक वाले अपना दुपहिया वाहन लगाए रहते हैं. जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.क्या कहती हैं मेयर

शहर में जाम की समस्या व पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं. जल्द ही इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जायेगी.पिंकी देवी, महापौर, नगर निगम, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version