तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद गम में डूबा रहा पूरा इलाका
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 बगराहाडीह चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का वातावरण बना हुआ है.
बरौनी.
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 बगराहाडीह चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का वातावरण बना हुआ है. मृतक शोकहारा दो बगराहाडीह महतो टोला नगर परिषद बरौनी वार्ड 13 निवासी सिकंदर कुमार (31 वर्ष), चंदन कुमार (21 वर्ष), दिलीप कुमार (23 वर्ष) के घर मातम पुरसी के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. हर कोई इस घटना को दुखद बता रहे थे. एक साथ गांव से तीन युवकों की अर्थियां उठने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा रहा. मृतक सिकंदर कुमार शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे थे. वहीं मृतक चंदन एक भाई दो बहनों में इकलौता था. जबकि गैरेज मिस्री मृतक दिलीप दो भाई में बड़ा था. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम उपरांत तीनों मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. तीनों मृत युवकों का शव पहुंचते ही पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया और हजारों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ नम आंखों से तीनों मृतक युवक को अंतिम विदाई दे रहे थे. हर कोई मर्माहत था. लोगों ने कहा तीनों दोस्त था और घटना ऐसी घटी की तीनों दोस्त एक साथ काल के गाल में समा गये. सुरक्षा के दृष्टिकोण से फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार खुद घटनास्थल पर मौजूद थे. घटना की सूचना के बाद सोमवार सुबह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, चैयरमैन बरौनी संजीव कुमार, पार्षद विपिन राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिले और कहा हृदयविदारक घटना है नि:शब्द हूं. वहीं उपस्थित लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिये जाने का मांग की. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा हीट एंड रन केस मामले में चार लाख रुपये मुआवजा का प्रावधान है. जो कानूनी औपचारिकताओं के बाद मृतक के आश्रित परिजन को दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है