12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

बरौनी. पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने विभागीय जानकारी देते हुये बताया कि नयी दिल्ली से 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 31 मई, 2024 को खुलने वाली 20504 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सहित अमृतसर से 17, 24 एवं 31 मई, 2024 को खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, आनंद विहार से 18 मई से 01 जून, 2024 तक खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली से 31 मई, 2024 को खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से 19, 22, 26 एवं 29 मई, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी. डिब्रूगढ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली 12423 डिब्रूगढ़- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली 20503 डिब्रूगढ़- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 30 मई, 2024 को खुलने वाली 15632 गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 25 मई एवं 01 जून, 2024 को खुलने वाली 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 22 एवं 27 मई, 2024 को खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, कामाख्या से 19 मई से 02 जून, 2024 तक खुलने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15626 अगरतला़-देवघर एक्सप्रेस, कामाख्या से 02 जून, 2024 को खुलने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी से 20 एवं 27 मई, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 22 एवं 29 मई, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. कामाख्या से 19 मई से 01 जून, 2024 तक खुलने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 60 मिनट पुनर्निधारित समय से चलायी जायेगी, नाहरलगून से 25 मई एवं 01 जून, 2024 को खुलने वाली 09526 नाहरलगून-हापा स्पेशल 120 मिनट पुनर्निधारित समय से चलायी जायेगी. नयी दिल्ली से 19, 23, 26 एवं 30 जून, 2024 को खुलने वाली 20506 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें