Begusarai News : किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ देने में पारदर्शिता जरूरी : विधायक
Begusarai News : सदर प्रखंड के सभाकक्ष में बुधवार को रबी महाअभियान 2024 की कर्मशाला आयोजित किया गया.
बेगूसराय. सदर प्रखंड के सभाकक्ष में बुधवार को रबी महाअभियान 2024 की कर्मशाला आयोजित किया गया. इसका उदघाटन मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नंदलाल राय, प्रखंड प्रमुख पल्ल्वी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत बीडीओ रविशंकर कुमार ने किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं. किसानों के हितों में योजनाओं को चलायी जा रही है. उन्होंने कृषि विभाग के कर्मियों से अपील की कि पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों को योजनाओं का लाभ दें. जिससे किसान को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. कहा कि कृषि विभाग द्वारा लगातार किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है. कृषि विभाग किसानों को अनुदानित दरों पर बीज, उपकरण आदि उपलब्ध करा रहे हैं. इससे किसानों को खेती में लागत भी कम हो रही है. वहीं वैज्ञानिक तरीके से व जैविक विधि से खेती को लेकर भी नियमित रूप से किसानों को जानकारी दी जा रही है. मौके पर बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि किसानों को रसायनिक खादों के कम प्रयोग करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान जैविक तरीके से खेती करें. निश्चित रूप से बेहतर पैदावार हो रही है। किसानों को खेती में खर्च भी कम करना पड़ती है. योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा कृषि विभाग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने कहा कि कृषि विभाग लगातार हर योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहा है. जिससे किसान योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि अभी रबी खेती को लेकर अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है. जिससे अनुदानित दरों पर बीज का लाभ ले सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दस वर्ष से कम अवधि के गेहूं प्रभेद पर दो हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दे रहा है. वहीं दस वर्ष से अधिक अवधि के गेहूं प्रभेद बीज वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं के बीज, बीज ग्राम योजना के तहत गेहूं के बीज पर अनुदान मिल रहा है. वहीं खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत मसूर फ सल प्रत्यक्षण, मसूर प्रमिाणत बीज वितरण्सा, केन्द्र प्रायोजित खाद्य, तेल तेलहन योजना के तहत भी बीज उपलब्ध करवा रही है. इस मौके पर बीपीआरओ प्रगति सिंह, उप प्रमुख आनंद राज, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि रामविनय सिंह सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है