Begusarai News : घने कोहरे में पिकअप से बचने में गड्ढे में पलटी ट्राइसाइकिल, शिक्षक घायल

Begusarai News : उत्क्रमित मध्य विद्यालय न्यू जाफर नगर के शिक्षक बड़ी बलिय निवासी मुनव्वर आलम मंगलवार को ट्राइसाइकिल से विद्यालय जाने के क्रम में बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप घना कोहरा के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये,

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:22 PM
an image

साहेबपुरकमाल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय न्यू जाफर नगर के शिक्षक बड़ी बलिय निवासी मुनव्वर आलम मंगलवार को ट्राइसाइकिल से विद्यालय जाने के क्रम में बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप घना कोहरा के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये, जिससे उनके पांव की हड्डी टूट गयी. मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने उक्त शिक्षक को बलिया हॉस्पिटल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेगूसराय रेफर कर दिया.

साहेबपुरकमाल में विद्यालय जाने के दौरान हुआ हादसा

इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष शहजाद अंजुम अच्छू ने बताया कि सरकार ठंड के कारण बच्चों को विद्यालय आने पर रोक लगा दिया लेकिन शिक्षकों को विद्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया. सरकार के इस तुगलकी फरमान की वजह से दिव्यांग शिक्षक मुनव्वर आलम मंगलवार को ट्राय साइकिल से सुबह नौ बजे विद्यालय जा रहे थे. घने कोहरे की वजह से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही सामने से अचानक एक पिकअप गाड़ी आ गया और उससे बचने के क्रम में असंतुलित होकर ट्राइसाइकिल सहित गड्ढे में लुढ़क गया. जिससे उनके पांव की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version