18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Triple Murder Case: बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, बेटा ही निकला हत्यारा…

Triple Murder Case एसपी मनीष ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात बछवाड़ा थाना अंतर्गत ठाठा रसीदपुर में संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संगीता देवी, पुत्री सपना कुमारी की हत्या उनके ही सौतेले बेटे ने किया था. पढ़िए क्यों...

Triple Murder Case बेगूसराय में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पति-पत्नी,बेटा-बेटी की हत्या करने के आरोप में बेगूसराय पुलिस ने सौतेला बेटा को गिरफ्तार किया है. तीन दिन पहले इसने चार लोगों की हत्या कर दिया था.

एसपी मनीष ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात बछवाड़ा थाना अंतर्गत ठाठा रसीदपुर में संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संगीता देवी, पुत्री सपना कुमारी की हत्या एवं उसके पुत्र अंशु कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जहां आज अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गयी.

एसपी ने बताया कि घटना के बाद मृतक संजीवन की मां मीरा देवी के लिखित आवेदन के अधार पर बछवाड़ा थाना कांड संख्या 301\24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त संजीवन सिंह की पहली पत्नी के 17 वर्षीय पुत्र से गहन पूछताछ की गयी.

ये भी पढ़े… पटना की सड़कें होगी चकाचक, पैसा नहीं बनेगी बाधा, पढ़िए मंत्री जी ने क्या कुछ कहा…

इस क्रम में उसने अपने पिता, सौतेली मां, बहन की हत्या और भाई को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी सौतेली मां एवं पिता उसे बराबर प्रताड़ित किया करते थे. जिससे वह प्रतिशोध की भावना में योजना बनाकर घटना की रात्रि में सोये अवस्था में ही हत्या कर दी. गिरफ्तार हत्यारे के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगाे कपड़ा उसके घर से तथा बांस एवं चाकू को बलान नदी के किनारे से बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें